Anmol24news-पटना, बुधवार, दिनांक 20.11.2024ः-ज़िलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज पुनपुन में पिपरा थाना के लिये चिह्नित भूमि तथा फतुहा में निर्माणाधीन आमस-दरभंगा भारतमाला पथ परियोजना का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को तीव्र गति से आगे की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
भारतमाला परियोजना अंतर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खण्ड परियोजना अंतर्गत कुल 12 मौजा है जिसमें चार फतुहा तथा आठ धनरूआ अंचल में पड़ता है। फतुहा अंचल में राबीयाचक, भेड़गावा, जैतीया एवं वाजीदपुर मौजा तथा धनरूआ अंचल में बघबर, बहरामपुर, पिपरावॉ, बिजपुरा, नसरतपुर, छाती, टरवॉ एवं पभेड़ा मौजा पड़ता है। कुल पंचाटों की संख्या 816 है। कुल अर्जित रकबा 205.26 एकड़ है। मुआवजा भुगतान हेतु कुल 589 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्ध 540 रैयतों को मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। कुल भुगतान की गई राशि 68.46 करोड़ रुपया है। प्रावधानों के अनुरूप विशेष भू-अर्जन न्यायाधीश, पटना के न्यायालय में 25.34 करोड़ रुपयें की राशि जमा की गई है। सरकारी भूमि सहित दखल-कब्जा का रकबा 221.63 एकड़ है। अधियाची विभाग को फिजिकल पोजेशन दे दिया गया है।
आज जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनपुन तथा फतुहा प्रखंडों की सीमा पर स्थित रामनगर (मौजा: राबीयाचक, फतुहा अंचल) में आमस-दरभंगा भारतमाला पथ परियोजना का निरीक्षण किया गया। अधियाची विभाग एवं एजेंसी को शीघ्र कार्य करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थल पर कार्य करने में कोई समस्या नहीं है। एनएचएआई को भूमि का हस्तांतरण तथा रैयतों को मुआवजा भुगतान पहले ही कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी को कार्यों में अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।