Anmol24News -अररिया स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बेहतर भागीदारी के लिये जिले के दो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व चार एएनएम को जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया है। महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने व निष्ठा पूर्वक अपने कार्य व जिम्मेदारी का निवर्हन करने के लिये कर्मियों को ये सम्मान दिया गया है। इसे लेकर जिलाधिकारी इनायत खान के कार्यालय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने पुरस्कृत कर्मी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके प्रयासों को सराहा. सम्मान प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों मंख अररिया पीएचसी के प्रभारी डॉ पंकज कुमार, रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह, अररिया ग्रामीण की एएनएम उषा कुमारी व चित्रलेखा कुमारी, रानीगंज रेफरल अस्पताल में कार्यरत एएनएम संगीता कुमारी व फारबिसगंज ग्रामीण की एएनएम शर्मिला कुमारी का नाम शामिल है.
आरआई व एमकेयूवाई के बेहतर क्रियान्वयन के लिये मिला सम्मान
रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित कुमार झा व अररिया पीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के सफल क्रियान्यवन में सक्रिय भागीदारी के लिये जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया. वहीं नियमित टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अररिया ग्रामीण की एएनएम उषा कुमारी व चित्रलेखा कुमारी को सम्मानित किया गया. जहां अमुमन एक टीकाकरण दल जिसमें दो एएनम व एक आशा शामिल होती हैं. उनके द्वारा हर माह औसतन 200 बच्चों को टीकाकृत किया जाता है. वहीं अररिया ग्रामीण में कार्यरत उक्त दोनों एएनएम दुर्गम व प्रतिकुल परिस्थितियों का सामना करते हुए 600 से अधिक बच्चों को टीकाकृत किये जाने के लिये उन्हें सम्मान प्राप्त हुआ है. इसी तरह एक बेहतर मोबेलाइजर, ट्रेनर, टीम लीडर व कार्य कुशलता के लिये रानीगंज की एएनएम संगीता कुमारी व शर्मिला कुमारी को सम्मानित किया गया. फारबिसगंज की एएनएम शर्मिला कुमारी को एएनसी जांच, टीकाकरण व जरूरतमंदों को जरूरी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता व व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करते हुए जिलाधिकरी ने उन्हें सम्मानित किया. वहीं यूनिसेफ के एसएमसी को उक्त दोनों कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये किये गये सक्रिय प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया है.
कर्मियों का प्रयास सराहनीय: जिलाधिकारी
स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कर्मियों ने अपनी मेहनत, समर्पण व सेवा भाव से लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है. जो काबिलेतारीफ है. उनका ये प्रयास अन्य कर्मियों के लिये भी एक नजीर है. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये अपने प्रयासों को आगे भी जारी रखते हुए उन्होंने पुरस्कृत कर्मियों को शुभकामना दी।