जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना एवं अनुकम्पा समिति की बैठक हुई।

Anmol24News-पटना, शुक्रवार, दिनांक26.07.2024ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना एवं अनुकम्पा समिति की बैठक हुई। सम्यक विचारोपरान्त समिति द्वारा कुल 92 सरकारी कर्मियों को सेवा संबंधी विभिन्न लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसमें 10 मृत कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 82 कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्रदान करने, संविदा के आधार पर नियोजन करने तथा संविदा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

जिन मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया उनका विवरण निम्नवत हैः-

1. स्व. रिजवाना खातून, वनरक्षी, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना
2. स्व. भीम राम, आदेशपाल, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना
3. स्व. प्रमोद कुमार वर्मा, लिपिक, प्रखण्ड कार्यालय, मोकामा, पटना
4. स्व. अशोक कुमार, निम्नवर्गीय लिपिक, उद्योग निदेशालय, बिहार, पटना
5. स्व. शिवनाथ सिंह, रोलर चालक, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पटना
6. स्व. राज कुमार यादव, चौकीदार, 10 शय्यायुक्त राजकीय होमियोपैथिक अस्पताल, कदमकुआँ, पटना
7. स्व. मंजू देवी, कार्यालय परिचारी, लोक स्वास्थ्य रूपांकण एवं योजना प्रमंडल, पटना
8. स्व. राजू राम, गेट मैन, बिहार सचिवालय भोजनशाला, पटना
9. स्व. करमचंद पासवान, कार्यालय परिचारी, जिला कल्याण कार्यालय, पटना
10. स्व. देवी चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) से संबंधित।

आज की बैठक में कुल 14 मामलों को अनुकम्पा समिति के निर्णयार्थ रखा गया था। 04 मामलों में त्रुटि निराकरण कर अगली बैठक में उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।

अनुकम्पात्मक नियुक्ति हेतु मृत कर्मी के आश्रित द्वारा समर्पित आवेदन, संबंधित विभाग द्वारा अनुशंसा के साथ अग्रसारण, मृतक के अन्य आश्रितों द्वारा समर्पित अनापत्ति शपथ-पत्र, अनियोजन प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र सहित अन्य सभी कागजातों का जिला अनुकम्पा समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में लिए गए निर्णय के आलोक में मृत कर्मियों के आश्रितों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की आज आयोजित बैठक में कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी प्रदान करने के बारे में विचार किया गया। सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में 60 कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसमें 34 लिपिक, 11 कार्यालय परिचारी तथा 15 कोषागार डाटा इन्ट्री ऑपरेटर हैं।

इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों का संविदा के आधार पर नियोजन एवं 14 कर्मियों की संविदा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास