60
Anmol24news-पटना लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के शुभ अवसर पर दिनांक 6 नवम्बर, दिन बुधवार को कुर्जी पुल के समीप गेट नंबर- 77 के पास 200 पर्व व्रतिर्यो को सूप, नारियल, ईख, नींबू, हल्दी, अदरक, आदि सामग्री वितरण सुबह 8 बजे से की गई। इस वितरण के लिए समिति ने मुफ्त 200 से अधिक कूपन की व्यवस्था की थी ताकि पर्व व्रतिन को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, समिति के सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिली। समिति के व्यवस्थापक ने छट पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में अपना उद्देश्य 500 सभी अधिक पर्व व्रतिर्यो को इस वितरण का लाभ देने का समिति का उद्देश्य है।