Home Patna माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा उप विकास आयुक्‍त पटना, समीर सौरभ को स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत जनभागीदारी अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिनांक 09.10.2024 को अधिवेशन भवन, पटना में प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया ।

माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा उप विकास आयुक्‍त पटना, समीर सौरभ को स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत जनभागीदारी अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिनांक 09.10.2024 को अधिवेशन भवन, पटना में प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया ।

by anmoladmin

Anmol24news-पटना : स्‍वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा में पूरे देश में बिहार राज्‍य ने जनभागीदारी तथा कचरा इकाईयों की सफाई में प्रथम स्‍थान हासिल किया है । मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने इस पखवाड़ा के दौरान उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को अधिवेशन भवन में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान समारोह में सम्‍मानित किया गया । इस कार्यक्रम में राज्‍य के विभिन्‍न जिलों के उप विकास आयुक्‍त, निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकार विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया ।

स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्‍टूबर 2024 तक किया गया था । जिसमें साफ-सफाई, श्रमदान, जनभागीदारी, स्‍वच्‍छता कर्मियों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर, कचरा के ढेरों को चिह्नित कर सफाई करना, ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण अभियान, ‘कचरा से कला’, स्‍कूलों में स्‍वच्‍छता की विशेष कक्षाएं, जीविका स्‍वच्‍छता संवाद सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये थे ।
मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार ने राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा में बिहार राज्‍य में कई उल्‍लेखनीय कार्य हुए। खास बात रही कि लोगों ने बड़े उत्‍साह से भाग लिया । उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन, भारत सरकार के वेबसाइट पर दर्ज रिपोर्ट अनुसार इस पखवाड़ा में 3 लाख 74 हजार से अधिक जनभागीदारी के कार्यक्रम आयोजित हुए । प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर शिविर लगाकर एक लाख 36 हजार से अधिक स्‍वच्‍छताकर्मी एवं उनके परिवारों सदस्‍यों का हेल्‍थ चेकअप किया गया । साथ ही, उन्‍हें सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं यथा आवास, शौचालय, बिजली, बीमा, आयुष्‍मान कार्ड इत्‍यादि का लाभ दिलाने की पहल की गयी है, यह काफी सराहनीय कार्य हुआ है ।
मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा उप विकास आयुक्‍त पटना, समीर सौरभ, पश्चिम चंपारण के उपविकास आयुक्‍त सुमित कुमार, मुंगेर के अजीत कुमार सिंह, कैमूर के ज्ञान प्रकाश, जमुई के सुमित कुमार, सासाराम के विजय कुमार पांडेय, शेखपुरा के संजय कुमार एवं वैशाली के उप विकास आयुक्‍त शम्‍स जावेद अंसारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया । इसके अलावा शेष जिलों का सम्‍मान निदेशक डीआरडीए द्वारा प्राप्‍त किया गया ।
इससे पूर्व सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्री लोकेश कुमार सिंह ने स्‍वच्‍छता की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी, – सह – मिशन निदेशक स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) / लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान श्री हिमांशु शर्मा ने स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 तथा राज्‍य की स्‍वच्‍छता की उपलब्धि पर प्रस्‍तुति दी । उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता ही सेवा में बिहार राज्‍य का प्रदर्शन लक्षित कचरा इकाइयों की सफाई एवं स्‍वच्‍छता की भागीदारी श्रेणी में पूरे देश में प्रथम स्‍थान पर रहा है । अपर मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा कुमार शर्मा, निदेशक श्री राम निरंजन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सह राज्‍य समन्‍वयक श्री राजेश कुमार इत्‍यादि मौजूद रहे।

इन बीडीओ को माननीय मंत्री से मिला सम्‍मान
स्‍वच्‍छता ही सेवा में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भागलुपर जिला के शाहकुंड प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन, बांका जिला के बाराहाट प्रखंड के गोपाल कुमार गुप्‍ता, वैशाली जिला के पटेढी बेलसर की बीडीओ प्रियंका भारती, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड बीडीओ संजीव कुमार, रोहतास के नसरीगंज के नवशाद आलम, बेगुसराय के सदर प्रखंड के रविशंकर कुमार को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार के हाथों सम्‍मान मिला।
इन मुखिया को माननीय मंत्री से मिला सम्‍मान माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार द्वारा सैनचक ग्राम पंचायत, बांका की मुखिया रेखा देवी, करिगो ग्राम पंचायत, सुपौली की मुखिया नीलम देवी, भरखर ग्राम पंचायत, कैमूर की मुखिया द्वारिका सिंह, नावकोठी, बेगूसराय के मुखिया राष्‍ट्रपति कुमार, माधोपुर महोदर, वैशाली की मुखिया प्रियंका देवी को सम्‍मानित किया गया ।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00