नौबतपुर प्रखंड में मनरेगा द्वारा निर्मित पटना जिला के पहले जीविका भवन का उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुलतानिया ने किया उद्घाटन।

Anmol24news-Patna आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौबतपुर प्रखंड के गोनवां पंचायत में मनरेगा द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन श्री तनय सुलतानिया, उप विकास आयुक्त, पटना के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।शिवम जीविका संकुल संघ के जीविका दीदियों ने अतिथियों का टीका-चंदन के साथ पौधा देकर स्वागत किया।

श्री तनय सुलतानिया, उप विकास आयुक्त ने बताया कि नौबतपुर के लिए हर्ष कि बात है कि यह जीविका भवन जिला का प्रथम जीविका भवन है जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ जिला के अन्य प्रखंड 14 जीविका भवन का आज शिलान्यास किया गया है, जो जल्द हीं बनकर तैयार होंगे। सतत जीविकोपार्जन योजना के सदस्यों के लिए भी 208 बकरी घर निर्माण कराये जाएंगे।
श्री राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नौबतपुर ने कहा कि जीविका को अपना भवन मिलने से दीदियों को बैठक करना आसान होगा और कार्यों को अधिक सुचारू रूप से कर सकेंगे।

श्री मुकेश कुमार सासमल, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, पटना ने हर्ष प्रकट करते हुए जीविका भवन के लिए उप विकास आयुक्त और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया और कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जीविका के सभी कार्यों को प्राथमिकता के तहत कराया जाता है।

प्रमिला देवी, मुखिया, गोनवां पंचायत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

उद्घाटन समारोह में मनोज रंजन, प्रबंधक, सामाजिक विकास, पटना दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, नौबतपुर, सुमन कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सोहन प्रसाद, पंचायत तकनीकी सहायक, मनरेगा, शुभ नारायण राय, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ, मेनका, राकेश कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय समन्वयक, सचिन, अभिषेक, संगीता देवी, अध्यक्ष, रेशम, जुगनू प्रवीण, राजू, उमेश कुमार, बुककीपर के साथ पंचायत के जीविका दीदी उपस्थित थी।

Related posts

देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश

धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश

मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का लिया जायजा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास