Home Hazaribagh मतगणना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने बाजार समिति पहुंची उपायुक्त

मतगणना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने बाजार समिति पहुंची उपायुक्त

by anmoladmin

Anmol24News हजारीबाग -चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने हजारीबाग उत्पादन बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरिकेडिंग, पंडाल व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती सहाय ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल तक जाने वाले रास्तों में विधानसभावार साइन साइनेज लगाने को कहा। उन्होंने मतगणना केंद्र परिसर के भीतर मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे और सामान्य पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए कमरे सहित विभिन्न सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित होगा तथा बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों, जैसे मतगणना सहायकों, पर्यवेक्षकों और माइक्रो पर्यवेक्षकों को सुबह 5 बजे रिपोर्टिंग कर नियुक्ति पत्र और जलपान के बाद गणना स्थल पर जायेंगे।
निरीक्षण के दौरान निगरानी प्रणाली, विशेषकर मतगणना हॉल और परिसर में लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरों की जांच की गई।
गर्मी को देखते हुए गणन कर्मियों के लिए कूलर, भोजन, ठंडा पेयजल, शरबत आदि की मुक्कमल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मतगणना के दिन काउंटिंग एजेंट व अन्य लोगों के लिए सशुल्क दाल भात केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, इस बात पर जोर दिया गया कि मतगणना कर्मियों और एजेंटों को केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, लाइटर और तंबाकू उत्पादों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाने पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान इसे सख्ती से लागू करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण कुमार,नज़ारत उप समाहर्ता प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00