Home Hazaribagh उपायुक्त ने किया सदर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने किया सदर अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

by anmoladmin

Anmol24News- हजारीबाग उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने बुधवार को सदर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।

*अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यों की जांच*
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय का भ्रमण कर भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से आए पत्रों के कंप्लायंस,कैशबुक, आवंटन पंजी एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की। जांच के क्रम में कैश बुक,सीएल पंजी, जन शिकायत आदि महत्त्वपूर्ण पंजियों के अद्यतन न होने पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई एवं इसपर नाजिर एवं प्रधान लिपिक पर शो कॉज करते हुए अन्य को कार्यप्रणाली व्यवस्था में सुधार लाने की सख्त चेतावनी दी। प्रखंड कार्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक,सैरात पंजी एवं बंदोबस्त पंजी की अद्यतन स्थिति आदि की जांच उपायुक्त द्वारा की गई। उपायुक्त कार्यालय से आए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।
*उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की कमी की ली जानकारी*
उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीओ और बीडीओ से कार्यालय में कर्मियों की वर्तमान संख्या की जानकारी ली।  इस पर सीओ ने उपायुक्त को बताया वर्तमान में 8 राजस्व कर्मचारी, पांच लिपिक,5 कंप्यूटर ऑपरेटर तथा 3 अनुसेवक वर्तमान में कार्यरत है,बावजूद इसके कार्यों में लापरवाही पर उपायुक्त ने इसे अत्यंत खेदजनक बताया। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अंचल व प्रखंड में लंबे समय से कार्यरत कर्मियों की बहुत शिकायत प्राप्त हो रही हैं जल्द ही वैसे कर्मियों का हस्तानांतरण किया जायेगा।
उपायुक्त ने सीओ एवं बीडीओ को कर्मियों के साथ नियमित समीक्षा बैठक करने एवं क्षेत्र भ्रमण कर तत्संबंधी कार्यों की रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान अंचल अधिकारी मयंक भूषण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह सहित प्रखंड और अंचल के सभी विभागीय पदाधिकारी, कर्मी,अभियंता,पंचायत सचिव, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी, ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00