196
Anmol24News-Purnia बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र के नवरतन हाता स्थित आवास पर पहुंचे। वहां रमेश चंद्र मिश्र जी के आवास पर उनके बड़े बेटे ,छोटे बेटे ,एवं सभी परिजनों से मिले एवं वह बोले कि पूर्णिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है उनका जाना सभी परिवार को धैर्य से रहने की क्षमता दें! डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ वहां के विधायक विजय खेमका भी साथ में आए थे!