Home Hazaribagh हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा “दंत चिकित्सक आपके द्वार” कार्यक्रम की हुई शुरुआत*

हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा “दंत चिकित्सक आपके द्वार” कार्यक्रम की हुई शुरुआत*

by anmoladmin

Anmol24News -हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा दिन रविवार को “दंत चिकित्सक आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम के तहत 60+ उम्र के लोगों के लिए घर पर ही अनुभवी डाॅक्टरो द्वारा जांच एवं इलाज होगा। साथ ही इलाज के दौरान पिकअप और ड्राप एम्बुलेंस की सेवा व सुविधा मिलेगी। वहीं तीन दिनों में संपूर्ण दांत डेन्चर के माध्यम से बनाया जाएगा। सामान्य रूप से सभी उम्र के लोगों के लिए प्रत्येक शनिवार को काॅलेज परिसर में इलाज के दौरान दंत चिकित्सा पर 40% छूट का विशेष ऑफर संचालित हैं। रविवार को “दंत चिकित्सक आपके द्वार” कार्यक्रम तहत 60+ उम्र के लोगों को घरों में जाकर दंत चिकित्सकों ने जांच किया।

इलाज के दौरान पिकअप और ड्राप एम्बुलेंस की सेवा व सुविधाएं दी। इस सरहानीय पहल से वृद्धजनों में काफी खुशी की लहर है। “दंत चिकित्सक आपके द्वार” में लाभान्वित लोगों ने डेंटल काॅलेज परिवार का काफी सरहाना किया। लाभान्वित लोगों ने कहा कि वक्त मांग को ध्यान में रखकर काफी अच्छा पहल किया गया है। इस पहल से वृद्धावस्था के कारण इलाज में समास्याओं को दुर करने का प्रयास करेगा। मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बढती उम्र के साथ शरीर में कई तरह की बिमारियाँ होने लगता है। 60+ उम्र के लोगों के लिए के लिए हमने “दंत चिकित्सक आपके द्वार” की शुरुआत की है। इस विशेष पहल से दंत चिकित्सक घर में जाकर वृद्धजनों का जांच एवं ईलाज करेंगे। वृद्धजनों को इलाज के दौरान पिकअप और ड्राप एम्बुलेंस की सेवा व सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ दांत कमजोर हो सकते है। नियमति जांच करवाने से दांत स्वस्थ रहते है और स्वंय के दांतो के प्रति जागरूकता पैदा होती है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00