Anmol24News-हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल द्वारा ढेंगुरा मटुकद्वार स्थित बॉन सेकोर्स स्कूल में दिन शुक्रवार को बाल चिकित्सा और निवारक दंत चिकित्सा विभाग ने निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर और एक स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. के. श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव के मार्गदर्शन में लगाया गया। दंत चिकित्सा शिविर और एक स्कूल शिक्षा स्वास्थ्य कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्वाति सिंह ने किया। शिविर में 371 छात्रों की जांच की गई और चिकित्सकों ने छात्रों को मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है। चिकित्सकों द्वारा छात्रों को जांच कर उचित परामर्श भी दिया गया। हमारी डेंटल काॅलेज परिवार की कोशिश है कि निशुल्क शिविर का लाभ जन- जन तक पहूंचे तथा इससे हर जरूरतमंद लाभान्वित हो। बॉन सेकोर्स स्कूल की प्राचार्य सिस्टर कैस्पर रानी ने डेंटल टीम का स्वागत किया तथा सफल शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर डेंटल काॅलेज के स्नातकोत्तर छात्र डॉ. सोम्या साल्वी, डॉ. अनय शैलानी ओराँव, प्रशिक्षु डॉ. मोबिनजिता, डॉ. खुशबू और डॉ. रश्मि एवं सहायक कर्मचारी फुलकेरिया पूर्ति ने शिविर में अपना सरहानीय योगदान दिया।