Anmol24News हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल एवं श्रीनिवास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एनटीपीसी चट्टी बरियातु के सहयोग से बडकागांव स्थित जोर्दाग मीडिल स्कूल में दिन गुरूवार को निशुल्क दंत एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क दंत परीक्षण के साथ-साथ नेत्र एवं रक्त परीक्षण के साथ ही निशुल्क टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट एवं दवा वितरण किया गया। शिविर का कुल 182 मरीजों ने लाभ उठाया। डॉक्टरों द्वारा मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया गया। हज़ारीबाग़ डेंटल कॉलेज डेमोटांड के सचिव डॉ. प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि हज़ारीबाग़ डेंटल कॉलेज का उद्देश्य कम लागत में गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है। शिविर के मरीजों के दांतों की सफाई जैसे बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है और इसके लिए अन्य इलाज में मरीजों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारी डेंटल काॅलेज परिवार की कोशिश है कि निशुल्क शिविर का लाभ जन- जन तक पहूंचे तथा इससे हर जरूरतमंद लाभान्वित हो। डेंटल काॅलेज के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के डॉ. निशाद गवली और डॉ. सोम्या राज ने विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार पर आवश्यक सलाह दी। शिविर में प्रशिक्षु डॉ. आयुषी, डॉ. देचेन, डॉ. रंजना, डॉ. नितिन, डॉ. सोनाली और डॉ. कौशिक के अलावे विभागीय कर्मचारी राजकुमार दास और पुष्पा कुमारी ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी। विद्यालय प्रबंधन ने डॉक्टर्स की टीम के कार्यों की सराहना किया।