घर में मिला दारोगा के बेटे का शव, परिजनों में मचा कोहराम, दुर्गंध आने पर चला पता

Anmol24news पटना: घर में मिला दारोगा के बेटे का शव, परिजनों में मचा कोहराम, दुर्गंध आने पर चला पता ! पटनासिटी से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां एक दारोगा पुत्र का शव उसके ही नव निर्मित मकान में मिला है। शव मिलने के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलनी का है। जहां 17 वर्षीय अनुभव नामक एक युवक का शव नवनिर्मित मकान में मिला है।परिजनों में कोहराम मच गया है।

जानकारी अनुसार अररिया जिले के थाने में पोस्टेड दारोगा विजय कुमार के 17 वर्षीय बेटे अनुभव पिछले 20 तारीख से लापता था। जिसका मामला बायपास थाना में दर्ज करा दिया गया था। आज सुबह सुबह उनके ही एक अर्धनिर्मित मकान से बदवू आ रही थी तभी मृतक की माँ ने सफाई कर्मचारी को बोली कि शायद मकान में चूहा मर गया है उसे फेक दो ,तभी सफाई कर्मचारी जब उस मकान के अंदर घुसा तो देखा कि युवक का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक अनुभव सिमरतुल्ला में 10th का छात्र था जो कि छुट्टी में पटना आया हुआ था। जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की युवक की हत्या की गई या फिर कोई हादसा उसके साथ हुआ। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। फिलहाल जिस नवनिर्मित मकान से युवक का शव मिला है उससे कुछ ही दूरी पर मृतक के परिजन पूराने घर में रहते हैं।

अर्धनिर्मित मकान से दुर्गंध आ रही थी, जिसकी लोगों ने शिकायत की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने एक शख्स को घर पर ये सोचकर भेजा कि कोई जानवर मरा पड़ा है। जब देखा गया तो छत पर अनुभव की लाश थी। घटनास्थल के पास सल्फास की गोली मिली है।

मां बोली 20 मई को रात 8:45 बजे तक हुई थी बात, उसके बाद बंद आने लगा फोन नंबर। शव के पास ही पड़ा है अनुभव का फोन।

घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि अपने घर से कोचिंग जाने की बात कह कर छात्र पिछले 20 मई से लापता था। परिवार के लोगों ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की थी। शुक्रवार को सूचना मिली कि अपने ही अर्ध निर्मित मकान की छत पर छात्र का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से सल्फास के खाली एक पैकेट, प्लास्टिक के गिलास और प्लेट मिले है। थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पुष्टि होगी कि हत्या या आत्महत्या है।

 

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl