Anmol24news -Ranchi डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू रांची में आज मतदाता जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम ‘मत मेरा अधिकार ‘का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मताधिकार के प्रयोग पर जोर दिया गया।छात्रा माही झा ने संविधान में लिखे गये मताधिकार के बारे में बताया। वहीं वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र झा ने वोट के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय के प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ एम के सिन्हा ने बच्चों से कहा कि कुछ वर्ष बाद वे बच्चे मतदाता बनेंगे और भविष्य के लिए उन्हें अभी से तैयार रहना चाहिए।श्री सिन्हा ने कहा कि एक वोट के अभाव में वाजपेयी जी की सरकार गिर गई थी अतः एक एक वोट महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों से वोट अवश्य देने का आग्रह करें। डॉ सिन्हा ने कहा कि वोट के माध्यम से योग्य उम्मीदवार का चयन करना हमारी जिम्मेदारी है और इस महापर्व में अवश्य भाग लेना चाहिए।
मौके पर बच्चों के अलावा कार्यक्रम के संयोजक नागेंद्र झा,एस के राणा,साधना शर्मा,काकोली दत्ता, आराधना सिन्हा,विवेक जायसवाल और प्रेमजीत सारंगी भी मौजूद थे।