दिनांक 26.6.2024जिला अररिया कमिश्नर ने अपनी पत्नी के साथ अररिया मां खड्गेश्वरी महाकाली की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना

Anmol24news-अररिया मां खड्गेश्वरी महाकाली से मांगी गई हरेक मन्नत पूरी होती है।आज पूर्णिया प्रमंडल में कमिश्नर के रूप में मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानू बाबा के आशीर्वाद से ही पद स्थापित है। 2015 में जब काली मंदिर पहुंचे थे तब नानु बाबा ने आशीर्वाद दिया था कि आप आईएएस हो जाईयेगा और आज नानु बाबा के आशीर्वाद सफल होते हुए पूर्णिया प्रमंडल में कमिश्नर के रूप में पद स्थापित है। यह बातें मंगलवार की रात विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी  महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान कमिश्नर संजय कुमार दुबे ने कही। कमिश्नर संजय कुमार दुबे ने अपने पत्नी संगीता दुबे साथ काली मंदिर पहुंच कर पूजा किये। इस दौरान मां खड्गेश्वरी महाकाली व नानु बाबा से आशीर्वाद के लिए। जहां मां काली को चुनरी व प्रसाद चढ़कर सुख समृद्धि की कामना की। जहां मां खड्गेश्वरी के साधक नानु ने कमिश्नर व उनकी पत्नी को माला व चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिए। इस दौरान उनके साथ कई पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ