Anmol24news मधेपुरा : जिला मुख्यालय नया नगर मदनपुर स्थित माया विद्या निकेतन में हाफ इयरली परीक्षा के परिणाम घोषित किए गया। इस अवसर पर शिक्षक -अभिभावक सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावकों ने भाग लिया। परिणाम को लेकर के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं अभिभावक अपने बच्चों के अंक प्राप्ति एवं कक्षा कार्य तथा गृह कार्य पर शिक्षकों एवं विद्यालय निदेशिका से चर्चा भी की। इस दौरान अभिभावक की ओर से कई सुझावभी सामने आए। जिस पर विद्यालय व्यवस्था ने अमल करने का भरोसा दिया। विद्यालय निदेशक चंद्रिका यादव ने कहा कि बच्चे किसी भी माता-पिता ,परिवार, समाज और देश तथा विश्व के भविष्य होते हैं। अतः बच्चों को विद्यालय परिसर में उचित वातावरण देना हमारा पहला कर्तव्य है। परीक्षा में केवल अच्छा अंक प्राप्त कराना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि उसे एक अच्छा नागरिक बनाना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। अतः अभिभावकों को भी अपने बच्चों के स्वाध्याय पर ध्यान देना चाहिए। मौके पर उप प्राचार्य मदन कुमार, वरीय शिक्षक आलोक कुमार, देवाशीष रविदास, प्रिंस कुमार, रमन कुमार उत्तम कुमार दास, सुरेश शर्मा, मंजू घोष, नूतन कुमारी, राखी जमुआर कविता श्रीवास्तव, लीली ब्लेजी, पंपा घोष, कुणाल आनंद, रोशन कुमार, ललन कुमार शाह, कृष्ण कन्हैया आदि उपस्थित रहे।