Anmol24news-Patna मलीना स्कूल ऑफ डांस योगा फिटनेस , अनमोल 24 न्यूज़, लेट’स इंस्पायर बिहार और गार्गी चैप्टर के सहयोग से डांडिया नाइट का आयोजन कल होटल अशोका इन में किया गया प्रोग्राम के चीफ गेस्ट बिहार के आईजी विकास वैभव सर के हाथों से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया मलीना स्कूल ऑफ डांस के डायरेक्टर शोभा कंठ जी के हाथों से विकास वैभव सर को मोमेंटो साल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं विकास वैभव सर ने सारे सदस्य गण को दशहरा एवं दिवाली एवं छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं और खासकर शोभा जी को इस डांडिया नाइट का प्रोग्राम करने के लिए उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं दी डांडिया नाइट प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना से किया गया एवं छोटे-छोटे बच्चों ने डांडिया सॉन्ग पर डांस किया उनके कोरियोग्राफर सूरज एवं राज मौजूद थे बिंदु ,बिन्नी ,रश्मिनीतू ,पूजा ,अदिति ,मनीषा इत्यादि संगिनी मौजूद थी एवं डांडिया नाइट के सॉन्ग एवं फिल्मी सॉन्ग पर खूब डीजे फ्लोर पर मस्ती किया प्रोग्राम का समापन मलीना स्कूल ऑफ के डायरेक्टर शोभा कंठ जी ने सभी सदस्य गण एवं स्पॉन्सर को तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी |