Home Jharkhand डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातु राॅंची का 35वां स्थापना दिवस पूर्ववर्ती विद्यार्थियों, वृक्षारोपण एवं एकता और सहयोग के सूत्र के थीम पर मनाया गया।

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातु राॅंची का 35वां स्थापना दिवस पूर्ववर्ती विद्यार्थियों, वृक्षारोपण एवं एकता और सहयोग के सूत्र के थीम पर मनाया गया।

by anmoladmin

Anmol24News-Ranchi डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बरियातु राॅंची का 35वां स्थापना दिवस पूर्ववर्ती विद्यार्थियों, वृक्षारोपण एवं एकता और सहयोग के सूत्र के थीम पर मनाया गया।

कार्यक्रम का आरम्भ हवन से हुआ। सम्मानित अतिथियों के रुप में विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला गुप्ता, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न लाल गुप्ता, डी.ए.वी. पब्लिक स्कू्ल्स ज़ोन जे एवं भी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी, क्रमशः श्री संजय कुमार मिश्रा एवं श्री मनोज कुमार सिन्हा, डी.ए.वी. पुन्दाग के प्राचार्य श्री संजीत कुमार मिश्रा उपस्थित थे।


कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में 90 प्रति शत एवं उससे ज्यादा अंक लाने वाले, कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के ओवरऑल टाॅपर, विषयों में सौ प्रतिशत अंक लाने वाले तथा जे.ई.ई. एडवांस्ड 2024 एवं क्लैट 2024 में सफल होने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा जेब्रा नाटिका द्वारा मिल-जुलकर रहने एवं सहयोग की भावना के महत्व को बताया गया। नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मौसम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया गया कि भारतवर्ष में ही हम छह ऋतुओं का आनंद लें पाते हैं। इन ऋतुओं की विभिन्नता एवं इसमें आने वाले त्योहारों का उल्लास तथा विभिन्न फल और फूल खिलकर हमें विभिन्न परिस्थितियों में परस्पर अनेकता में एकता की भावना विकसित करते हैं।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00