डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में आज समर कैम्प के समापन का संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ जिसमें समर कैम्प के दौरान आयोजित गतिविधियों, जैसे बास्केटबाल, बैडमिंटन, फुटबॉल, जुडो, कराटे, ताइक्वांडो , रेसलिंग,वाॅलीबाॅल, म्यूजिक में शामिल प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

Anmol24news -Ranchi डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल बरियातु रांची में आज समर कैम्प के समापन का संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ जिसमें समर कैम्प के दौरान आयोजित गतिविधियों, जैसे बास्केटबाल, बैडमिंटन, फुटबॉल, जुडो, कराटे, ताइक्वांडो , रेसलिंग,वाॅलीबाॅल, म्यूजिक में शामिल प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद श्री कल्याण कुमार मुखर्जी को आमंत्रित किया गया था।
प्राचार्य डॉ तापस घोष ने मुख्य अतिथि का स्वागत और उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभागिता के लिए पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र देना था क्योंकि इस दौरान उन्होंने कई कौशल सीखे हैं, खेल भावना के साथ – साथ सहभागिता और सहयोगिता के भाव के साथ इन दस दिनों में पूरे उत्साह के साथ इस समर कैम्प को सफल बनाया है।
मुख्य अतिथि श्री कल्याण कुमार मुखर्जी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया और कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में अपार क्षमता होती है और प्रत्येक में एक विशिष्ट गुण होता है। समर कैम्प ऐसे गुणों को परिलक्षित करने में उत्प्रेरक का कार्य करता है।उन्होंने स्पोर्ट्स टीचर श्रीमती सारिका कच्छप को समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
संगीत शिक्षिका श्रीमती संचित मुखर्जी ने गर्मी की छुट्टियों पर स्वरचित गीत के माध्यम से बताया कि गर्मियों में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए क्या क्या करना चाहिए।

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है।