सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप द्वारा Mission Life के तहत साइक्लॉथन का आयोजन।

Anmol24news -Hazaribagh  सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप द्वारा Mission Life के तहत साइक्लॉथन का आयोजन।गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार *”Mission Lifestyle For Environment”* के गतिविधियों की श्रृंखलाबद्ध कड़ी के तहत सीमा सुरक्षा बल मेंरू कैम्प में के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में दिनांक 17 मई 2024 को आम नागरिकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से साइक्लॉथन रैली का अयोजन किया गया।

      रैली का आयोजन समय प्रातः 5 बजे से किया गया, जिसमें मेरू परिसर के 255 (सदस्य) अधिकारी एवं कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली मेरु कैंप मुख्य द्वार से मेरू बाजार होते हुए सिल्वार गांव होते हुए एवं वापस मेरु कैंप में समाप्त हुई। रैली के दौरान परिसर के कार्मिकोें द्वारा देशभक्ति एवं फिटनेस जागरूकता के नारे लगाकर आम नागरिकों को खुद को व परिजनों को फिट रखने के लिए प्रेरित किया गया।
     इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना व उन्हे शारीरिक एवं मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि उन्हे अनेक बीमारियों से बचाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों में भी काफी उत्साह दिखा एवं मार्ग के दोनो तरफ तालियां बजाकर बी0एस0एफ0 कार्मिकों का अभिवादन व हौसला अफजाई की।


     साईक्लिंग से शरीर का सम्पूर्ण व्यायाम होता है एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है इसके साथ-साथ शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक ने कहा कि भविष्य में प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय इसी प्रकार जागरूकता अभियानों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।

Related posts

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

विजय पर पत्रकारों और पुरोहितों को माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमार ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का किया उद्घाटन