सावन की दुसरा सोमवारी शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Anmol24News – अररिया दिनांक 29.7.2024 सावन की दुसरी सोमवारी पर बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने  सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया।सोमवार की सुबह से ही ठाकुरबाड़ी मंदिर, बाबा खड्श्वरनाथ शिव मंदिर, पीडब्ल्यूडी शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव मंदिर, माता स्थान शिव मंदि,र महादेव चौक शिव मंदिर, जलेसर बाबा  सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों में बेल पत्र और गंगा जल भगवान शिव पर चढ़ाये गये।भगवान भोलेनाथ की पूजा दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूब, श्रीफल आदि से करने के बाद भक्तों ने भगवान शंकर से मनोकामनाएं उनकी सवारी नंदी के जरिये मांगी। बताया जाता है कि इस सावन का आगमन शुभ संयोग बना है, जिसमें रोजगार, आय, ज्ञान और कृषि  क्षेत्र में वृद्धि जैसी बातें छुपी हुई है।इसके अलावा बीमारियों से  छुटकारा दिलाने और कई ग्रह परिवर्तन के कारण नक्षत्रों का शुभ संयोग और खास  हो गया। सावन के दूसरे सोमवार  इस मौके पर कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक भी किया गया। सुबह से ही मंदिरों के आसपास भीड़ लगी थी जिसे नियंत्रित करने के लिए  प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त मंदिर  प्रबंधनों ने भी अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की थी।शिवालय के पंडितों के अनुसार चारों सोमवार बहुत ही खास होने के कारण भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पहली सोमवारी को काफी अच्छी भीड़ थी जिन्होंने पूरे संयम के साथ जलार्पण किया।वहीं दूसरी सोमवारी कर पर भी  भक्तों की काफी भीड़ लगी रही।सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में अभिषेक कराया जायेगा। भक्तों ने गंगा  का जल लोटा में लेकर भांग, धतूरा-बेलपत्र व फूल आदि को डाल बाबा पर जलाभिषेक किया।सोमवारी को लेकर अहले सुबह से बम-बम भोले की आवाज से गूंज उठा।

अररिया में भी सावन की दुसरा सोमवारी को शिवालयां में अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने के  लिए भक्तों की भीड उमड पडी़। हर-हर महादेव से पूरा नगर गुंजती रही। जलाभिषेक के लिए शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।वही शिवालयों को आकर्षक ढंग से विद्युत की सजावट किया गया। साथ ही गर्मी के कारण भक्तों के सरवत की भी जगह -जगह पर व्यवस्था किया गया था।

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के बीच बैठक हुआ