Home राज्य अररिया हिंदू विश्व हिंदू परिषद सहरसा की इकाई गौ रक्षा दल द्वारा सहरसा के बनगांव में 16 गांव को तस्करी होने से बचाया गया।

अररिया हिंदू विश्व हिंदू परिषद सहरसा की इकाई गौ रक्षा दल द्वारा सहरसा के बनगांव में 16 गांव को तस्करी होने से बचाया गया।

by anmoladmin

Anmol24news–अररिया हिंदू विश्व हिंदू परिषद सहरसा की इकाई गौ रक्षा दल द्वारा सहरसा के बनगांव में 16 गांव को तस्करी होने से बचाया गया। इसके उपरांत सहरसा टीम द्वारा विश्व हिंदू परिषद जिला अररिया के जिला मंत्री शुभम चौधरी से संपर्क स्थापित किया गया और गौमाता को सुरक्षित गौशाला के फारबिसगंज में रखने हेतु बात कही गई। जिला मंत्री द्वारा जिला टीम से धर्म रक्षा सह प्रमुख आदित्य झा, मोहन बाबा, मनोज पाण्डेय, अशोक विश्वास से संपर्क स्थापित किया गया। जिसपर आदित्य जी ने अतिशग्रता दिखाते हुए गौशाला पहुंच गए और गौशाला प्रबंधक से बात किया जिसपर गौशाला सचिव ने गौमाता को गौशाला में लेने से इन्कार किया तो आदित्य जी जिला मंत्री शुभम चौधरी से संपर्क स्थापित किया।इसके उपरांत जिला मंत्री शुभम चौधरी और आदित्य जी द्वारा फारबिसगंज एसडीओ ,फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी जी और प्रेम केशरी से संपर्क स्थापित किया गया। तत्पश्चात गौशाला प्रबंधक फारबिसगंज द्वारा गौमाता को गौशाला में लेने हेतु सहमति दी गई।विहिप जिला टीम सदैव गौमाता के रक्षा हेतु बचनबद्ध हैं। विहिप अररिया के प्रयास द्वारा आज पुनः गौवंश की रक्षा की गई।

 

Cow Raksha Dal, a unit of Araria Hindu Vishwa Hindu Parishad, Saharsa, saved 16 villages from trafficking in Bangaon, Saharsa.

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00