Anmol24News -New Delhi
कांस्टीटयूशन क्लब में भूमियार महिला समाज द्वारा आयोजित होली मिलन धूम-धाम से मनाया गया , कार्यक्रम की आयोजक रूची कुमारी ने समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र व पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्ररित कर पौधे भेंट कर सम्मानित किया ।
होली के पारंपरिक गीत व भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ महिलाओं ने एक दुसरे को अबीर – गुलाल लगाकर बधाई देने के बाद महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुति के दौरान फूलों से होली खेलकर समा बांध दिया और लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में जनक किशोरी , संगीता , सीमा , मधु व अन्य शामिल रही।