Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल में लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा एनीमिया और सेनेटरी पैड संबंधित अबेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रसिद्ध डा. नायडू ने बच्चों से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि हम किस प्रकार अपने देखरेख से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। किस प्रकार की सावधानी बरत कर हम इंफेक्शन से बच सकते हैं। इस दौरान कई छात्राओं ने कई महत्वपूर्ण सवाल डा. नायडू से पूछा और उन्होंने बड़ी सरलता के साथ सभी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। डा. नायडू ने मुख्य रूप से छात्रों में बढ़ते हुए एनीमिया यानी खून की कमी पर विशेष रूप से जोर दिया। वही बच्चों को खान-पान संबंधित ध्यान रखना को भी कहा। उन्होंने कहा कि हमें फास्ट फूड से बचना चाहिए क्योंकि वह हमारे शरीर में आयरन की कमी को बढ़ाता है। हमें हेल्दी डाइट लेना चाहिए जिससे कि हम स्वस्थ रहेंगे। खाना खाने के तुरंत बाद हमें चाय या काफी का सेवन नहीं करना चाहिए इससे आयरन कंजप्शन में दिक्कत होती है। वही इस दौरान वही लाइंस क्लब मधेपुरा के द्वारा छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड वितरण किया गया। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सराफ ने कहा हम सब ने यह ठाना है की मधेपुरा से एनीमिया को मिटाना है। उन्होंने कहा हम सब लगातार छात्रों को एनीमिया संबंधित जानकारी दे रहे हैं।आनलाइन क्लब मधेपुरा इस कार्य में तत्परता से लगा हुआ है। वहीं प्रीति यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है की छात्राओं के बीच सेल्फ हाइजीन को लेकर अवेयरनेस हो और बच्चों के मन में पढ़ रहे भ्रांतियां को दूर कर सके। इसलिए लायंस क्लब लगातार काम कर रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने कहा लायंस क्लब का यह पहला छात्राओं को एक अलग ही रूप से अपने शरीर को जानने में मदद करेगा। जिस प्रकार से डाक्टर नायडू ने बच्चियों को पीरियड्स साफ-सफाई हार्मोनल चेंजेज के बारे में बताया यह काबिले तारीफ है। लायंस क्लब का यह पहला बहुत ही शानदार है। इस अवसर पर राकेश रंजन ने कहा हम सब मिलकर एनीमिया को मिटाने में भरपूर प्रयास करेंगे। हम लोग अपने छात्राओं को हमेशा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते रहते हैं। इस अवसर पर लाइंस ओम ओम श्रीवास्तव, डा. हिमांशु सुमन पोद्दार आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया।