कांग्रेस ने मनाया बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस, संविधान की रक्षा की बात दोहराई

Anmol24News -पटना. शुक्रवार, 6 दिसंबर, 2024 बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में कांग्रेसजनों ने उनके मूर्ति पर  पुष्पांजलि करके मनाया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय ने कहा कि बाबा साहब के बनाएं संविधान पर वर्तमान भाजपा सरकार ने कुठाराघात किया है और हम कांग्रेसजन लगातार बाबा साहब के बनाएं संविधान और संवैधानिक परंपरा का पालन करते रहेंगे। बाबा साहेब का जीवन संघर्ष और सफलता का मिश्रित ज्ञान देने वाला रहा है।  समाज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताएं रास्ते पर चलें तभी देश का कल्याण हो सकेगा और सभी मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, ज्ञान रंजन,  डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, निधि पांडे, मृणाल अनामय, रवि गोल्डन, अमित कुमार, आदित्य पासवान, नदीम अंसारी, सुधीर कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl