कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हुए हैं : डॉ दिलीप जायसवाल

Anmol24News-पटना, 8 अगस्त । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल गरीबों, वंचितों और शोषितों को अधिकार देगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस बिल का विरोध कर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बिल में किया जा रहा संशोधन अल्पसंख्यक विरोधी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संशोधन बिल से  पारदर्शिता आएगी लेकिन ये लोग भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में सुधार कर पारदर्शी व्यवस्था लाना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार 2015 से वक्फ कानून में संशोधन लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर लाखों लोगों से विचार विमर्श कर चुकी है। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक है।  माननीय नरेंद्र मोदी जी  सरकार ने वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है। विपक्ष इस संशोधन बिल का विरोध कर भ्रम पैदा करना चाहती है।

श्री जायसवाल ने कहा कि  वर्तमान समय में वक्फ बोर्ड से जुड़ी कई समस्याएँ और विवाद सामने आ चुके हैं, जिनका समाधान इस संशोधन बिल के माध्यम से संभव होगा। यह  बिल न केवल वर्तमान की मांग है बल्कि भविष्य के लिए भी अत्यावश्यक है। इसके माध्यम से वक्फ बोर्डों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। लेकिन दुख की बात यह है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस महत्वपूर्ण बिल का विरोध करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति का सहारा लिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस समेत पूरा इंडी गठबंधन, देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के बजाय, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल तुष्टिकरण की राजनीति में उलझे हुए हैं।

इस बिल का समर्थन करना देशहित में है और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं

Related posts

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl

आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है।