Anmol24News मधेपुरा : नगर परिषद मधेपुरा की ओर से आयोजित स्वच्छता ही सच्ची सेवा कार्यक्रम के तहत चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में किया गया था जिसका पुरस्कार वितरण बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर मधेपुरा नगर परिषद सभागार कक्ष में कार्यपालक पदाधिकारी मधेपुरा तान्या कुमारी, उप मुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी, तथा अन्य वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में किया गया। जिसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या हिमांशु, द्वितीय स्थान वेदिका कुमारी, तृतीय स्थान सत्यम कुमार को मिला। वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया कुमारी, द्वितीय स्थान सृष्टि कुमारी, तृतीय स्थान दिव्या भारती को मिला। प्रतियोगिता वह चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आए छात्र-छात्राओं को नगर परिषद मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी वह उपमुख्य पार्षद पुष्प लता कुमारी तथा वार्ड पार्षदों ने सभी बच्चों को सम्मानित ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया। वही इस दौरान आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा को बेहतर मैनेजमेंट और शानदार आयोजन के लिए स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू राकेश रंजन को शाल व मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तान्या कुमारी ने कहा कि इस स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ हर विधा में बेहतर है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र है। वही इस दौरान आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि हमलोग अपने विद्यालय में पढ़ाई के साथ बच्चों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते रहते है। जिसका प्रतिफल है कि आज स्कूल के बच्चे बेहतर कर रहे है। मौके पर बढ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।