Anmol24news-पटना, बुधवार, दिनांक 25.09.2024ः समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अंचल कार्यालय, पुनपुन का निरीक्षण किया गया। जनहित के कार्यों में गंभीर लापरवाही, कार्यालय का अत्यंत खराब रख-रखाव, अभिलेखों के संधारण में अवांछनीय शिथिलता तथा आम जनता के मन में अंचल कार्यालय की कार्य-संस्कृति के प्रति काफी आक्रोश होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को अंचल अधिकारी, पुनपुन के विरूद्ध प्रपत्र-‘क’ गठित कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही दो अंचल लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एक राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अंचल कार्यालय, पुनपुन की स्थिति खेदजनक है। दाखिल-खारिज का 2,791 मामला अभी तक लंबित है। परिमार्जन प्लस के 900 आवेदनों में केवल 42 आवेदनों को निष्पादित किया गया है। वर्ष 2023-24 के दाखिल-खारिज का 189 मामला लंबित रखा गया है। सबसे पुराने 05 लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि 04 अप्रैल, 2023 के सबसे पुराने मामले को अभी तक निष्पादित नहीं किया गया है। यह मामला आवेदक तुलसी देवी, मौजा डुमरी का दाखिल-खारिज वाद संख्या 105/2023-24 है। इसका निष्पादन अभी तक नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से अंचलाधिकारी के निर्णय के लिए मामले 08 अप्रैल, 2024 की तिथि से ही लंबित है। परिमार्जन के पुराने आवेदनों का कोई अभिलेख संधारित नहीं है जबकि अंचल अधिकारी द्वारा शत-प्रतिशत निष्पादन दिखाया गया है। ई-मापी के 235 में से केवल 108 आवेदनों को निष्पादित किया गया है। अंचल अधिकारी का अपने कार्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं है। दो अंचल कर्मी एक माह से अधिक समय से कार्यालय से अनुपस्थित हैं फिर भी अंचल अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इनमें एक कर्मी प्रधान लिपिक श्री धर्मेन्द्र कुमार हैं तथा दूसरे कर्मी उच्च वर्गीय लिपिक श्री संतोष त्रिपाठी हैं। राजस्व कर्मचारी श्री अरूण कुमार शर्मा के खिलाफ भी काफी शिकायत प्राप्त हो रही है फिर भी अंचल अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि अंचल अधिकारी, पुनपुन के कार्यों में लापरवाही के कारण आम जनता के मन में काफी आक्रोश देखा गया है। आज के निरीक्षण में पाए गए तथ्यों के आलोक में दोनों अनुपस्थित कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रपत्र-क प्राप्त होने पर अंचल अधिकारी, पुनपुन के विरूद्ध अनुशासनात्मक तथा विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को राजस्व कर्मचारी श्री अरूण कुमार शर्मा के विरूद्ध प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अधिकारियो एवं कर्मियों के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।