Anmol24News मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित तुलसी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नवरात्रि के पाचवे दिन शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर व बंगाली दुर्गा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। बच्चों ने इस दौरान मा भवानी के मनमोहक व कर्णप्रिय स्तुति का गान भी किया। वही बच्चों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वही इस दौरान उपस्थित तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सौमित्र ने कहा कि दुर्गापूजा हमलोगों के भाईचारा और एकता का प्रतीक है। आज आधुनिकता के दौर में हमलोगों को यह पर्व एक सूत्र में पिरो कर रखता है। उन्होंने आगे बताया कि कल स्कूल प्रांगण में नवरात्रि के मौके पर बच्चों के द्वारा डंडिया का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को दुर्गापूजा सौहाद्रपूर्ण व शांति के साथ मनाने की बात कही। मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, मनोहर कुमार, अमन कुमार, मनु कुमार, डीके झा, विनीत कुमार, सौरव कुमार,शिक्षिका रोजी कुमारी, पूजा कुमारी, तनु कुमारी, शिवानी कुमारी, रेणु कुमारी, निशा भारती, छात्राओं में प्रकृति, सुरभि, सृष्टि कुमारी, पूजा कुमारी, राजश्री, सपना, माही, तनु साक्षी, यामिनी, पीहू, नंदिनी, काजल, कोमल,छात्र अभिषेक, प्रशांत मधुराज, अक्षय ,आशीष, चित्रांश, आयुष, बाबुल, सत्यम, दीपां,शु अमृतांशु शिवम, अभिराज, मानसून, प्रिंस, पीयूष, नवीन, पुष्पराज, ऋषिराज, साजन सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।