Anmol24News, मधेपुराः जिला मुख्यालय वार्ड संख्या दो स्थित श्रीकृष्णा क्लासेस में आगामी नवोदय परीक्षा को लेकर जांच परीक्षा आयोजित की गई। ताकि बच्चों का नवोदय परीक्षा में परिणाम बेहतर हो सके। वहीं इस दौरान जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक कंचन भारती ने बताया कि श्रीकृष्णा क्लासेस में छात्र छात्राओं के लिए नवोदय व सिमुतल्ला विद्यालय में नामांकन को लेकर जांच परीक्षा आयोजित की गई। 18 जनवरी 2025 को नवोदय की परीक्षा आयोजित हो रही है। इसी के तहत यह जांच परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें संस्थान के नवोदय की परीक्षा में भाग लेने वाले बच्चों ने भाग लिया है। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान लगातार 2016 से नवोदय परीक्षा में पूरे कोसी जोन मेंसबसे बेहतर परिणाम दे रहा है। अभी तक 300 से ज्यादा बच्चे यहां से सफल हो चुके है। इस बार भी नवोदय के परीक्षा में पूरे कोसी सबसे ज्यादा चयन हमारे संस्थान से हुआ है। यह गौरव की बात है। इसके लिए हमारी शिक्षकों की टीम लगातार काम कर रही है। आगामी नवोदय परीक्षा में भी हमारे बच्चे बेहतर परिणाम देंगे। वहीं इस दौरान उपस्थित. संस्थान के संस्थापक रिंकू यादव ने बताया कि हमलोग लगातार छात्र छात्राओं का मूल्यांकन के लिए परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। ताकि बच्चों का मनोबल परीक्षा के दौरान बेहतर रहे। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में वैज्ञानिक आधार पर तैयारी कर्रवाई जाती है। ताकि बच्चों शत प्रतिशत सफलता मिल सके। उन्होंने बताया कि संस्थान में नया बैच भी फरवरी से प्रारंभ हो गया है। हमारा संस्थान लगातार प्रतिभा को आगे लाने के लिए कार्य कर रहे है। यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इसे राह दिखाने की जरूरत है। फिर परिणाम काफी बेहतर होगा। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।