228
Anmol24news-पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित तथा लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा एवं पद्मश्री से सम्मानित लेखिका उषा किरण को समर्पित पुस्तक मेला के आज पाँचवें दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पटना दून पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की गई. बच्चों ने सबसे पहले शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए ट्री एक्ट,माशप सॉंग,और देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति पर्यावरण और स्वस्थ के मुद्दे पर नाटक कर बच्चों ने पाठकों का मन मोहा. मैके पर स्कूल से मन्तोष कुमार , प्रिंसिपल सिंपल सिन्हा, ज़फ़र इमाम, पंकज कुमार, राम बाबू मौजूद थे.प्रथम दर्शक के रूप में श्रम संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव दीपक आनंद मौजूद थे.. मोनी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया