Home Patna पटना पुस्तक मेला में न्यू एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मचाई धमाल

पटना पुस्तक मेला में न्यू एरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मचाई धमाल

by anmoladmin

Anmol24news -पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित तथा लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा एवं पद्मश्री से सम्मानित लेखिका उषा किरण को समर्पित पुस्तक मेला के आज चौथे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यू एरा पब्लिक स्कूल, पटना के बच्चों ने सामाजिक मूल्यों एवं परंपराओं पर आधारित लोकगीत- कज़री, लोक नृत्य झिझिया, शारदा सिन्हा को समर्पित समूह गान- ‘केलवा के पात पर उगेलन सूरूज मल…” एवं “कलकतवा से आवेला झुमक भारी… तथा दशरथ माँझी के जीवन पर आधारित लघु नाटक ‘माँझी द माउंटेन मैन’ को बेहद अनूठे अंदाज़ में प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान जहाँ लोगों को लोक नृत्य की पारंपरिक छटा देखने को मिली वहीं एकता, समन्वय व सामाजिक समरसता के भाव भी नज़र आए। मनोरंजन से ओत-प्रोत एवं प्ररेणादायी प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। विद्यालय के प्राचार्या, डॉ० (श्रीमती) नीना कुमार ने “पर्यावरण संरक्षण की अनिवार्यता एवं लोक संगीत, नृत्य एवं नाटक को भारतीय संस्कृति का अहम् हिस्सा बताते हुए कहीं कि-

आज ‘सांस्कृतिक संक्रमण के दौर में ऐसे उम्दा आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को अपनी विरासत एवं भारतीय लोक कलाओं से परिचित कराना तथा उनके संरक्षण हेतु उन्हें जागृत करना है।’ विद्यालय के

निदेशक एवं इंदिरा गाँधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉज़ी, पटना के पूर्व निदेशक डॉ० अरविन्द कुमार ने भी कहा कि- पारंपरिक कला एवं संस्कृति के संरक्षणार्थ लोक संस्कृति की विधा को पुनर्जीवित कर उसे जनपदीय-जीवन में उतरना परमावश्यक है।

विद्यालय के उप-प्राचार्य, मौसम श्री, कार्यक्रम प्रभारी, संगीता स्वरूप, संगीता सिंह, संगीता शर्मा, दरक्षा प्रवीण, ओम नमः शिवाय सिंह, शशांक मिश्रा, रितेश कुमार सिन्हा, सुप्रिया सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया।

मौके पर शिक्षक विवेक कुमार झा, पूजा सिंह, काजल मंडल, संध्या मिश्रा, बंटी यादव, शालिनी गुप्ता, नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00