143
Anmol24news-पटना पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट द्वारा आयोजित तथा लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा एवं पद्मश्री से सम्मानित लेखिका उषा किरण को समर्पित पुस्तक मेला के आज छठे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत लीड्स एशियन स्कूल के बच्चों के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की गई. बच्चों ने सबसे पहले शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए छठ सहित संस्कार गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.
साथ ही पर्यावरण और स्वस्थ के मुद्दे पर नाटक कर बच्चों ने पाठकों का मन मोहा. डीजी ई रोटरी इंटरनेशनल 3250 से नम्रता जी प्रथम दर्शक के रूप में मौजूद थी.मैके पर स्कूल के प्रिंसिपल अजय कुमार ,सविता जी मौजूद थी. मोनी त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.