Anmol24News, मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों लगभग 600 से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही इस दौरान बच्चों को पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि पौधे लगाना हम सब की जिम्मेदारी है। पौधे लगाने से भी अधिक हम सबको पौधे को सुरक्षित रखने की जरूरत है। वही इस दौरान उपस्थित स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा की स्थापना काल से आरआर ग्रीनफील्ड स्कूल हमेशा से पर्यावरण के प्रति सजग रहा है। इस सफर में विद्यालय में हजारों पौधे लगाए गए हैं जो विद्यालय की सुंदरता को और भी मनमोहन बनाता है। हमारे यहां हर एक अवसर पर विद्यालय में पौधरोपण किया जाता है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा सैकड़ो पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित रहा। वहीं बच्चों ने अपनी और से पूरा सहयोग किया सभी बच्चों के अभिभावकों में भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चों को पौधे दिया गया। बच्चों को पौधे देकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। हर दिन बच्चों के द्वारा पौधों का देखरेख किया जाएगा। इससे बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा। इस अवसर पर राकेश रंजन ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण को संरक्षित करें और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम सभी अपना योगदान दें। पौधे लगाना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
158