रोहतास जिला के कुशही ग्राम में आयोजित स्व० रामायण राय जी की 9वीं पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Anmol24news-पटना, 19 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गाँव में स्व० रामायण राय (मुखिया जी) की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व० रामायण राय की स्थापित प्रतिमा स्थल के समीपवृक्षारोपण किया।

मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्व० रामायण राय के सुपुत्र एवं पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने उनका अभिनंदन किया। कुसही गाँव पहुँचने पर स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर एवं फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय कुशही के पास बने मंच पर पहुंचकर माल्यार्पण कार्यक्रम में

बड़ी संख्या में शामिल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, विधायक श्री मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक श्री संतोष कुमार मिश्र, विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी, विधान पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद श्री राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक श्री वशिष्ठ सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार, जदयू नेता श्री ओम प्रकाश सेतु, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री नवीन चंद्र झा, स्व० रामायण राय के द्वितीय सुपुत्र एवं पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री दिनेश कुमार राय की धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कुमारी, स्व० रामायण राय के बड़े सुपुत्र श्री विनोद कुमार राय, छोटे सुपुत्र श्री अनिल कुमार राय एवं अन्य परिजन, रोहतास की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रौशन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related posts

NDA में CM की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता

डॉन बॉस्को अकादमी के छात्र ने गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप लगाया

आज दिनांक 20 12 24 को डॉन बॉस्को अकादमी में शीतावकाश से पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, शिक्षिकाओं ने क्रिसमस का आगाज कर दियाl