Home Patna मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे 04/09/2024 के निर्माणाधीन टर्मिनल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे 04/09/2024 के निर्माणाधीन टर्मिनल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिये निर्देश

by anmoladmin

Anmol24news-पटना 04 सितम्बर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बचे हुये कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुयी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री सुरेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे एयरपोर्ट डेवलपमेंट परियोजना का निर्माण कार्य अगले पाँच माह के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान हवाई अड्डे में 05 जहाजों के पार्किंग की व्यवस्था है जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। वर्तमान हवाई अड्डे की क्षमता 30 लाख यात्री प्रतिवर्ष है, जिसे बढ़ाकर लगभग 01 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष किया जा रहा है। यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए एरो ब्रिज बनाये जा रहे हैं। देश के अन्य आधुनिक एयरपोर्ट की भाँति पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास हो रहा है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुँच सकें। परियोजना के अन्तर्गत बन रहे टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुँच पथ आदि सभी हिस्सों का उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे पर आवागमन के दृष्टिकोण से पटेल चौक से हवाई

अड्डे चौक के पथ की चौड़ीकरण एवं अंडरपास तथा पटेल चौक से इको पार्क तक नाले को

पक्का कर फोरलेन रोड के निर्माण की योजनाओं पर शीघ्र काम करें। हवाई अड्डे को पटना

मेट्रो परियोजना से भी जोड़े जाने की योजना बनाकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिहटा

हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार हेतु भू-अर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का हमने निर्देश

दिया है ताकि इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा सके। राज्य सरकार

का यह प्रयास है कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 कि०मी० के अन्दर हवाई

अड्डे की व्यवस्था हो जाय ताकि आम जन को सहूलियत हो सके तथा राज्य के किसानों एवं

उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों एवं विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुँच सके।
ज्ञातव्य है कि बिहार राज्य के सभी क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में अवस्थित तीनों हवाई अड्डों यथा पटना, गया, दरभंगा का क्षमता विस्तार के साथ-साथ राज्य में नये हवाई अड्डे यथा पूर्णियाँ, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। पूर्णियाँ हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन अर्जित कर ली है। 15 एकड़ जमीन का अर्जन किया जाना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह अनुरोध किया गया कि इस जमीन को कब्जा में लेकर शीघ्र ही आवश्यक संरचना निर्माण कर पूर्णियाँ हवाई अड्डे को चालू कराया जाय। इसमें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह भी अनुरोध किया गया है कि राजगीर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा चिन्हित स्थल का फिजीबलिटी अध्ययन करा दिया जाय। रक्सौल के हवाई पट्टी के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की माँग की गयी है जिसके लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्य किया जा रहा है। साथ ही नये हवाई अड्डे के निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप आर० पुदकल कट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव श्री निलेश रामचन्द्र देवरे, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00