Home Patna मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण, छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण, छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, 06 नवम्बर 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय जिले के नवनिर्मितसिमरिया घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किये गये छठ घाट का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें। छठ घाटों पर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायें। छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि व्रती सहूलियतपूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है। यहां आने वाले लोगों के लिये हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है। हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का भी परिभ्रमण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की।

राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन सड़क पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, सांसद श्री संजय कुमार झा, विधायक श्री रामरतन सिंह, विधायक श्री राजकुमार सिंह, विधायक श्री कुंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीविकास कुमार, बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष सहितअन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00