स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह ने साईकिल रैली को दिखाया झंडी, लिया स्वच्छता के प्रति शपथ स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाईमित्रों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Anmol24news -“जिला अररिया दिनांक 14.9.2024 स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह ने साईकिल रैली को दिखाया झंडी, लिया स्वच्छता के प्रति शपथ स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाईमित्रों/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में कमांडेंट महेन्द्र प्रताप और वरीय सामाजिक कार्यकर्ता पं. अजय झा रहे मुस्तैद भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल,अररिया द्वारा दिनांक 14.09.2024 से 01/10/2024 तक “स्वच्छता ही सेवा”6 पखवाड़ा मनाया जा रहा है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेन्द्र प्रताप कमांडेंट, 52 वीं वाहिनी ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाडा ‘स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर वाहिनी मुख्यालय सहित समस्त बाहरी सीमा चौकियों में मनाया जायेगा। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता के प्रति शपथ लेना, स्वच्छता रन, साईकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजानिक परिवहन केंद्रों/प्रमुख सडकों/रेलवे ट्रैकों/पर्यटन स्थलों/धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई बृहद स्तर पर की जाएगी।इसके अलावा स्कूलीय विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता भी कराई जाएगी तथा उन्हें पुरष्कृत भी किया जायेगा।

इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को और अधिक सफल बनाने के लिए सफाई मित्रों/कर्मचारियों के लिए सीमाक्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा साथ ही सफाई मित्रों/कर्मचारियों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया जायेगा।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का उद्घाटन श्री प्रदीप कुमार सिंह माननीय सांसद महोदय अररिया द्वारा बतौर मुख्य अतिथि दिनांक 14/09/2024 को वाहिनी मुख्यालय अररिया में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया| बल कर्मियों द्वारा वाहिनी मुख्यालय अररिया से चांदनी चौक अररिया तक स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई| कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार सिंह माननीय सांसद महोदय द्वारा एसएसबी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई तथा स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाईमित्रों/कर्मियों (52वीं वाहिनी और नगरपालिका अररिया) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही महोदय ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने ऐसे भारत का सपना देखा था जो न केवल आजाद हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो उनके इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हम सब ने बढ़-चढ़ कर भाग लेना है और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करना है ताकि हमारा घर, गाँव व नगर स्वच्छ बन सके| इसके अलावा माननीय सांसद महोदय द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व महसूस कराना है। अतः हमें अधिक से अधिक कार्य हिन्दी भाषा में करना ही चाहिए| इस दौरान पी० एन सिंह उप कमांडेंट, जोशी सागर प्रदीप उप कमांडेंट, पंडित अजय झा सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बलकर्मी मौजूद रहे ।

Related posts

श्री कृष्णा क्लासेस के बच्चे बेहतर दे रहे परिणाम : रिंकू यादव

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया