पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव हो रहा है।

Anmol24News-पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट के लिए बुधवार को उपचुनाव हो रहा है।

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जो शाम के 6 बजे तक चलेगा। उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। ये सीट रुपौली से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती के जदयू से इस्तीफे के बाद से खाली थी। जदयू छोड़ बीमा भारती ने राजद के सिंबल से लोकसभा का चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में बीमा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

3 लाख 13 हजार 599 वोटरों वाले इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर महागठबंधन से बीमा भारती, NDA से कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह का मुकाबला है।रूपौली विधानसभा में 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 55 मतदान केन्द्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित कर रखा है। प्रशासनिक गतिविधि के बीच पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बल अलर्ट मोड में हैं। रूपौली विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 645 वोटर हैं। इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 61 हजार 704 जबकि महिला वोटर 1 लाख 51 हजार 925 हैं।

Related posts

53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

मुख्यमंत्री ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का किया लोकार्पण

प्रशांत किशोर का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- बिहार में बीजेपी नेतृत्वविहीन है, गांवों में 10 फीसदी लोग भी बिहार बीजेपी अध्यक्ष को नहीं पहचानते, ऐसे लोगों के सहारे बीजेपी बिहार कैसे जीत सकती है