Anmol24news-Hazaribagh देश अपनी आजादी की 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस कोे यादगार बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दिनांक 13 से 15 अगस्त तक देशभर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का लक्ष्य है।
हर घर तिरंगा अभियान “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है साथ ही उन स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदो को याद कर नमन करना है जिन्होने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देश की आजादी के लिए दिया है।
बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली के निर्देशानुसार सीमा सुरक्षा बल मेरू कैंप द्वारा, के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के तत्वावधान में दिनांक 13 व 14 अगस्त को “हर घर तिरंगा” अभियान कार्यक्रम चलाया गया। “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की श्रंखलाबद्ध कड़ी के तहत मेरू परिसर के कार्मिकों द्वारा प्रशासनिक भवन व सभी प्रतिष्ठित स्थानों पर सम्मान और गौरव की भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सीमा प्रहरियों द्वारा आवासीय परिसरों में भी तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व गौरव की भावना को प्रकट किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 14 अगस्त 2024 को अभियान को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय गौरव प्रदर्शित करने के लिए मेरू परिसर से सिलवार गांव तक तिरंगा मार्च रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य आम जनमानस के मन में देशभक्ति व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान एवं गौरव की भावना को पैदा करना रहा।
तिरंगे और सीमा सुरक्षा बल के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य सें हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड स्थित सुल्तान गांव में संचालित शोभा ज्ञान पब्लिक स्कूल की प्राचार्या मीनाक्षी सिन्हा, शिक्षक एवं स्कूल के बच्चों के साथ मेरू कैंप पहंुची जहां पर उन्होने महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व संस्थान के कार्मिकों के साथ मुलाकात कर वार्तालाप की। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सीमा प्रहरियों को हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए गए।