अन्नदा महाविधालय,हजारीबाग में लगा ब्लड डोनेशन कैंप

Anmol24News- Hazaribagh अन्नदा महाविद्यालय में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में छात्र छात्राओं सहित कॉलेज फैकल्टी ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ करते हुए महाविधालय प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि रक्तदान महान काम है। शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।

यह रक्तदान शिविर अन्नदा महाविद्यालय के एनसीसी तथा एनएसएस द्वारा रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति तथा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर में एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज कुमार ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम कई लोगों के जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार आता है। 90 प्रतिशत तक हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। यह कैंसर के खतरे को भी कम करता है। कई बार समय पर खून नहीं मिलने के कारण मरीज की जान चली जाती है, इसलिए हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा कि रक्त मानव जीवन के लिए बहुमूल्य अंग है। उन्होंने बताया कि हमें रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान करने से हम चार जिंदगी बचा सकते हैं। इसी कारण रक्तदान को महादान कहा जाता है। जोकि सभी लोगों को करना चाहिए। साथ ही बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल भी स्वस्थ रहता है, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का ख़तरा कम हो जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।


रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। लगभग 10 से अधिक छात्रों ने पहली बार रक्तदान किया। जिसमें फहीम अहमद , शिवांगी अग्रवाल, स्वाति कुमारी, शिवशंकर यादव, बबलू यादव, श्वेता कुमारी,रागिनी कुमारी, अमित कुमार, संतोष भारती,हरीश कुमार,प्रियांशु राज आकाश , राहुल कुमार, अंकित कुमार,नीलेश कुमार थे।इस अवसर पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा कृष्णा कुमार यादव, प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार , अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष आर पी सिन्हा, देवनाथ मुखर्जी तथा रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति के रीतलाल,मंदिरा गुप्ता, कर्नल विनय, पुष्पा देवी,संगीता प्रसाद, वी के गुप्ता,संतोष कुमार भारती, एल पी सिंह के अलाव मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार टेक्नीशियन मुरली प्रजापति सुशील कुमार पूनम कुजूर जी गोपाल प्रसाद आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related posts

अनुदानित डिग्री कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा अब वेतनमान को लेकर लड़ेगा आर-पार की लड़ाई : प्रो. मनोज भटनागर

फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली विषयक  परिसंवाद आज,सारी तैयारी पूरी:  डा. अशोक

29 सितंबर को मधेपुरा कालेज मधेपुरा में बहेगी सहित्य की त्रिवेणी : डा.अशोक