Home Purnia 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आठ टीमें

53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं आठ टीमें

by anmoladmin

Anmol24New- पूर्णिया, बिहार:रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम, परोरा में आयोजित पांच दिवसीय **रमेशचंद्र स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता** के तीसरे दिन बिहार की बेटियों ने घने कोहरे और ठंड को पीछे छोड़ते हुए लगातार लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

तीसरे दिन बिहार ने अपने पहले मुकाबले में **आंध्र प्रदेश को 19-4 से हराया।** इस मैच में तृप्ति ने 6, प्रिया ने 5, कल्पना ने 4 और सुषमा ने 3 गोल किए। 
इसके बाद बिहार ने **दादर और नागर हवेली को 15-11 से मात दी।** इस मैच में प्रिया ने 5, कल्पना ने 4 और सुषमा ने 3 गोल किए। 
अंतिम लीग मैच में बिहार ने **जम्मू को 11-2 से हराया।** इस मुकाबले में सुषमा ने सर्वाधिक 6 और कल्पना ने 2 गोल किए। 

तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए **हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया** के महासचिव **प्रीतपाल सिंह सलूजा**, विद्यालय के सचिव सह आयोजन सचिव **राजेश मिश्रा**, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव **ब्रजकिशोर शर्मा**, मुख्य प्रशिक्षक **शिवाजी सर**, फेडरेशन टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन **रमाशंकर शर्मा**, कार्यालय प्रभारी **महेश हुड्डा**, बिहार हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष **त्रिपुरारी प्रसाद**, विद्यालय के निदेशक **रंजीत पाल**, पीआरओ **राहुल शांडिल्य**, पूर्णिया जिला सचिव **अजीत कुमार**, और एसएचओ **के. नागर** ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। 

प्रतियोगिता में **दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, और बिहार सहित कुल आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।** 

आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर **हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया** और **बिहार हैंडबॉल संघ** के अधिकारी समेत कई अन्य राज्यों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00