Anmol24news-पटना, 20 जनवरी 2025 जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री मनीष यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास के शिखर छू रहा है। फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शकों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को विकास की पटरी पर लाने का काम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के राज्य में जाति आधारित सर्वे को फर्जी कहने पर सख्त एतराज जताया।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार में चाहे वो रोड कनेक्टिविटी हो, बिजली की उपलब्धता हो, हर घर नल से पहुंचाने की बात हो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में काम किया है जिससे लोगों को जीवन सुलभ हो सका है। साल 2005 में राज्य की सत्ता संभालते ही माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त करने की बात की जिसके परिणामस्वरुप साल 2006 में महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया वहीं साल 2007 में नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण उपलब्ध कराया। माननीय मुख्यमंत्री के इस क्रांतिकारी फैसले से राजनीतिक क्षेत्र में रिकॉर्ड की संख्या में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी।
प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सुपौल के दौरे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में जिलों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और यही कारण है कि उन्होंने जिले को करीब तीन सौ करोड़ की करीब दो सौ योजनाओं की सौगात दी ही जिससे जिले में विकास को नए पंख लगेंगे। उन्होंने कहा इससे पहले भी सुपौल जिले में विकास के कई काम पूरे किए जा चुके हैं साथ ही कई काम जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। जिले में मेडिकल काॅलेज का निर्माण जोर शोर से जारी है जबकि इंजीनियरिंग काॅलेज में पढ़ाई का काम जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में कई दूसरी जगहों पर पाॅलिटेक्निक काॅलेज,महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज,पारा मेडिकल काॅलेज, एएनएम, जीएनएम काॅलेजों का निर्माण कराया गया है जहां छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर रहे हैं। जिले में 108 करोड़ की लागत से एशिया का दूसरा सबसे बड़ा फिजिकल माॅडलिंग सेंटर का निर्माण कराया गया है जहां उत्तर और पूर्वी भारत की विभिन्न नदियों के पानी का अध्ययन किया जाएगा। इस सेंटर के निर्माण से बाढ़ और राहत के काम में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोसी नदी पर दो बड़े-बड़े पुलों का निर्माण कराया गया है जिससे जिले की लाखों की आबादी का आवागमन सुलभ हो सका है और वो बेहद कम समय में एक दूसरी जगह आसानी से पहुंच पा रहे हैं।
चर्चा के दौरान पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा बिहार में जाति आधारित सर्वे को फर्जी कहने वाले कांग्रेसी नेता राजनीतिक अज्ञानता के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जाति आधारित सर्वे पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर करोड़ों दलितों,पिछड़ों का अपमान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलित,पिछड़ा विरोधी रही है और इसका उदाहरण है कि कांग्रेस ने काका कालेलकर आयोग की सिफारिशों को कभी लागू नहीं किया जबकि जबकि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संसाधनों के बल पर राज्य में जाति आधारित सर्वे कराकर इतिहास बनाने का काम किया है। राहुल गांधी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में जाति आधारित सर्वे कराने का काम क्यों नहीं किया? तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो हर जगह बिहार में जाति आधारित गणना कराने का क्रेडिट लेते हैं लेकिन खुले आम जाति आधारित सर्वे को फर्जी बताने वाले राहुल गांधी के साथ वो बैठकर नाश्ता करते हैं