Home Patna खेल में बिहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, तेजस्वी क्रिकेट में भी फेल राजनीति में भी फेल: जद (यू0)

खेल में बिहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, तेजस्वी क्रिकेट में भी फेल राजनीति में भी फेल: जद (यू0)

by anmoladmin

Anmol24news-पटना, 3 दिसंबर 2024  जद (यू0) विधानपार्षद और मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा एवं पार्टी नेता श्री अजीत पटेल ने नव निर्मित राजगीर खेल परिसर में आयोजित एशियाई महिला हाॅकी चैंपियंस ट्राॅफी के सफल आयोजन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में संयुक्त तौर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मशहूर बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल का बिहार आना बदलते बिहार का परिचायक है। पार्टी प्रवक्ताओं ने सवाल पूछते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्या असत्य बोलने का श्रेय लेंगे कि, 

1. विराट कोहली उनके नेतृत्व में क्रिकेट खेले थे?

(साक्ष्य: तेजस्वी यादव का वीडियो बाइट)

2. वो खेल में भी फिसड्डी रहे हैं?

    इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के क्रिकेट कैरियर से जुड़े साक्ष्य भी मीडिया के सामने पेश किए।

(साक्ष्य: तेजस्वी के क्रिकेट कैरियर से जुड़ा पोस्टर)

तेजस्वी यादव का क्रिकेट कैरियर

मैच बल्लेबाजी प्रदर्शन गेंदबाजी प्रदर्शन साल प्रारूप
झारखंड बनाम 
त्रिपुरा 5 1/10 2010 लिस्ट-ए एक दिवसीय
झारखंड बनाम
ओडिशा 9 0/13 2010 लिस्ट-ए एक दिवसीय
झारखंड बनाम
विदर्भ पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 19 रन 0/17 2009 रणजी तीन दिवसीय

झारखंड बनाम
ओडिशा 3 0/36 2009 टी20 20 ओवर का मैच
झारखंड बनाम
असम — 0/6 2009 टी20 20 ओवर का मैच
झारखंड बनाम
बंगाल — 0/8 2009 टी20 20 ओवर का मैच
झारखंड बनाम
त्रिपुरा — — 2009 टी20 20 ओवर का मैच

     प्रदेश पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि राजगीर में भव्य खेल परिसर का निर्माण कर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। यह देश का पहला ऐसा स्थल है जहां एक ही स्थल पर खेल परिसर एवं खेल विश्वविद्यालय है। 90 एकड़ में फैला यह खेल परिसर देश का पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है जहां एक ही जगह पर खिलाड़ियों को 14 आउटडोर और 10 इनडोर खेलों का प्रशिक्षण मिल सकेगा। इस खेल परिसर में 24 खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनमें एथलेटिक्स, फुटबाॅल, कबड्डी, हाॅकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, साइकिलिंग, टेबल टेनिस, बास्केटबाॅल जैसे खेल शामिल हैं। इस खेल परिसर में वायरलेस बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है जहां चुंबकीय विधि की मदद से खेल मैदानों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है साथ ही इस खेल परिसर में कुश्ती, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक की व्यवस्था की गई है।

    740 करोड़ रुपए से अधिक लागत से बन रहे इस खेल परिसर में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जहां करीब 40 हजार दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे। इस खेल परिसर में मुख्य क्रिकेट स्टेडियम के अलावे 8 छोटे क्रिकेट स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। इन छोटे स्टेडियमों में करीब 10 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। खेल विश्वविद्यालय में खेल प्रबंधन, खेल पोशन एवं खेल विज्ञान प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ाए जाने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00