Home Uncategorized बड़ी खबरः हजारीबाग में 300 छात्रों को पुलिस ने रोका, बिहार के टीआई-3 में पेपर लीक की आशंका

बड़ी खबरः हजारीबाग में 300 छात्रों को पुलिस ने रोका, बिहार के टीआई-3 में पेपर लीक की आशंका

by anmoladmin
बड़ी खबरः हजारीबाग में 200 छात्रों को पुलिस ने रोका, बिहार के टीआई-3 में पेपर लीक की आशंका
बड़ी खबरः हजारीबाग में 200 छात्रों को पुलिस ने रोका, बिहार के टीआई-3 में पेपर लीक की आशंका

बड़ी खबरः हजारीबाग में 300 छात्रों को पुलिस ने रोका, बिहार के टीआई-3 में पेपर लीक की आशंका

                                                                  Anmol 24 News–हजारीबाग : इस वक्त की बड़ी खबर हजारीबाग के बरही से आ रही है जहां करीब 300 छात्रों को पुलिस ने रोका है। उनसे पूछताछ की जा रही है। छात्रों को पुलिस ने होटल कोहिनूर पर रोक कर रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार में शुक्रवार को हो रहे टीआई परीक्षा में भाग लेने वाले थे। बिहार पुलिस से इस मामले में संपर्क साधा गया है।
हजारीबाग पुलिस ने दो बसों में सवार 300 छात्रों को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका। उन्हे अपने साथ ले जाकर पूछताछ कर रही है। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारीबाग लाया गया था और उन्हे परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर तैयारी कराई गई थी। बताया जा रहा है कि इन्हे पिछले दो दिनों से तैयारी कराई जा रही थी। पुलिस को इस संबंध में इनपुट मिला और उस आधार पर पुलिस ने इन्हे पकड़ा है। बिहार में आयोजित हो रहे परीक्षा के प्रश्नपत्र से इसकी मिलान कराई जाएगी। बिहार पुलिस से इस मामले में संपर्क साधा गया है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है । पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है । अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं । इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

Related Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00