भतखोड़ा पंचायत सरकार भवन का मुखिया रानी सिंह ने किया उद्घाटन

Anmol24News मधेपुरा:* अब मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा पंचायत के लोगों को प्रखंडकार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत के लोगों को अब पंचायत सरकार भवन में ही आय, जाति, आवासीय या वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसे कार्यों का निष्पादन होगा। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी व कर्मी पंचायत सरकार भवन में ही मौजूद होंगे। ये बातें गुरुवार को पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन समारोह में अधिकारियों ने कही। भतखोड़ा पंचायत में एक करोड़ 31 लाख 14 हजार लागत से पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हुआ है। पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुखिया रानी सिंह, सीओ किसलय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार

सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुखिया रानी सिंह ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से विकास कार्य को गति मिलेगी। सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए अब लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भतखोड़ा पंचायत की जनता की सुविधा के लिए अब पंचायत सरकार भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन के वरीय अधिकारियों की अब जिम्मेदारी है कि यहां के लोगों को पंचायत सरकार भवन में ही सभी सरकारी कार्य संपादित हो इसके लिए सकारात्म पहल करें। मौके बीडीओ आशा कुमारी,सीओ किसलय कुमार,पीओ स्वत्रंत कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिाकरी,राजकुमार सिंह प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार, भतखोड़ा पंचायत के सरपंच अरशद आलम, पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह,उप मुखिया विशाल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी रतन सिंह,जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा.नीरज कुमार सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

भतखोड़ा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करती मुखिया रानी सिंह व मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह व अन्य पदाधिकारीगण

Related posts

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव

देश की रक्षा को हमेशा निगहबान है सैन्य जवान : ध्यानी यादव

महिला राजद जिला संगठन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला अतिथि गृह अररिया में किया गया