BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, 125 करोड़ रुपये देने का एलान

Anmol24news—India ICC T20 World Cup: BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, 125 करोड़ रुपये देने का एलान

17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास,

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. टीम की इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को भारतीय टीम के लिए कैश प्राइज देने का एलान किया है. जय शाह ने 125 करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी है. भारत की इस जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया. 2007 के बाद यह दूसरा मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. उस समय एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने इतिहास रचा था.

जय शाह ने की इनाम की घोषणा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा कि मुझे ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई. इससे पहले जय शाह ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया और अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. टीम ने एक साथ मिलकर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

 

 

Related posts

दिल्ली के भारत मंडपम में ऐतिहासिक बिहार विज़न कॉन्क्लेव में उद्यमिता और सांस्कृतिक चेतना की अद्भुत झलक।

आज दिनांक 19.12.24 को देवीचक स्थित आचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में वार्षिक (Anual sports day) 19.20.21 को आयोजित होना है।

चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट में वाईसीसी के तेजस्वी व केशव चमके