न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स पर ग्राहकों को ख़रीदारी पर मिल रहा चांदी का सिक्का उपहार, लग रही भीड़

Anmol24News मधेपुरा : धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार सज धज कर तैयार हो रहा है। धनतेरस को लेकर सर्राफा कारोबारी दुकानों को निली पीली रंगीन बत्तियों से सजा रहे है। ग्राहकों की भारी भीड़ दुकानों की ओर बढ़ने लगी है। ग्राहकों की दुकानों पर आवजाही से बाजार उड़ान भर रही है।

सोने-चांदी के डिजायनर गहने बन रही पहली पसंद धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने महिलाओं की पहली पसंद बन रही है। इसके साथ चांदी के बर्तनों और चांदी के लक्ष्मी, गणेश ग्राहक खरीद रहे है। इस बार धनतेरस को लेकर न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स अपने ग्रहकों के लिए खास तैयारी की हैं। न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड नए ब्रांच पारस सोनी ज्वेलर्स के प्रो. मदनलाल व पारसमल सोनी,प्रिंस सोनी ने बताया की धनतेरस को लेकर ग्राहकों को कोई परेशानी न हो इसकी तैयारी पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि 22 कैरेट सोने के आभूषणों की मांग ज्यादा होने पर ग्रहाकों के लिए एक से बढ़ कर एक डिजाइन हमारे यहां उपलब्ध करा रहे है। हमारे यहां सोने-चांदी के साथ हीरों की सभी रेंज आकर्षक व आधुनिक डिजाइन मौजूद है। धनतेरस में ग्राहक को ज्वेलरी खरीदने पर हमलोग भारी छूट दे रहे है। किसी भी सोने के गहने की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ शादी समारोह के लिए हालमार्क फैंसी डिजाइन में फूल सेट ज्वेलरी उपलब्ध है। इसके अलावा हाल मार्का में सोने की चेन, मंगलसूत्र, कंगन,चूड़ी, झूमका, अंगूठी सहित अन्य ज्वेलरी उपलब्ध है। इसके साथ 100 प्रतिशत शुद्ध चांदी की पूजा आरती थाली, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, पूजा सिंहासन, घंटी, चांदी का सूप भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमलोग ग्राहकों को 51 हजार की खरीदारी पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का मुफ्त दे रहे है। उन्होंने ग्राहकों के लिए सूचना दी कि ग्राहक ज्वेलरी खरीदते समय हालमार्क लगे आभूषण ही खरीदे। वही इसके साथ हालमार्क 916 एचयूआईडी कोड जरूर देख लें। ताकि आप ग्राहक किसी तरह के ठगी के शिकार न हो। हमारा ग्राहकों का भरोशा ही हमें औरों से अलग बनाता है। यही हमारा पहचान है।

Related posts

श्री कृष्णा क्लासेस के बच्चे बेहतर दे रहे परिणाम : रिंकू यादव

गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव