हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का किया शुरुआत

Anmol24news-Hazaribagh हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में दिन गुरूवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य रूप से रांची रिम्स के पीरियडोंटिक्स डेंटल इंस्टीट्यूट एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिव मंजूनाथ आर जी, रांची रिम्स के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दंत संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित वसंत माहुली एवं डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ. प्रवीण श्रीनिवास शामिल रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं केक काटकर कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक गीत- संगीत एवं नृत्य के साथ अतिथि वंदन व अभिनंदन किया। अतिथियों ने शिक्षक दिवस पर मुख्य प्रकाश डाला तथा सदैव शिक्षकों सम्मान व सत्कार करने का सकारात्मक प्रयास किया। इस दौरान छात्रों ने अतिथियों के वक्तव्य को जीवन में चरितार्थ करने का संकल्प लिया। मौके पर रिम्स के पीरियडोंटिक्स डेंटल इंस्टीट्यूट एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिव मंजूनाथ आर ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षकों का योगदान काफी महत्व रखता है। जीवन में सदैव शिक्षकों का सम्मान करें और उनके दिखाए गए नक्शा कदम पर चलकर स्वर्णिम भविष्य बनाएं। मौके पर रिम्स के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा दंत संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित वसंत माहुली ने छात्रों को संबोधित कर कहा कि गुरुजनों के ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनता है। राष्ट्र निर्माण में समर्पित ऐसे सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मौके पर डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने छात्रों संबोधित कर कहा कि प्रथम शिक्षक हमारे माता- पिता है। जो हमें अच्छे संस्कार एवं अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण कर हमें कुछ बनने के काबिल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में अच्छा मार्ग दिखलाकर सही पथ पर आगे बढाने में सहयोग करते हैं। वे सभी शिक्षक की भुमिका में होते हैं। जो सही मार्ग दिखलाकर अच्छे नागरिक बनने में हमारा सहयोग करते हैं। मौके पर विशेष रूप से डेंटल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. के  श्रीकृष्ण, उप प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव, सभी विभाग के एचओडी, प्रोफेसर, कर्मी एवं छात्र- छात्राएं शामिल रहे।

Related posts

अनुदानित डिग्री कालेज शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा अब वेतनमान को लेकर लड़ेगा आर-पार की लड़ाई : प्रो. मनोज भटनागर

फणीश्वरनाथ रेणु और मैथिली विषयक  परिसंवाद आज,सारी तैयारी पूरी:  डा. अशोक

29 सितंबर को मधेपुरा कालेज मधेपुरा में बहेगी सहित्य की त्रिवेणी : डा.अशोक