आशा व फैसिलिटेटरों ने मुरलीगंज बीसीएम पर अवैध उगाही का लगाया आरोप

Anmol24News मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के आशा कार्यकताओं व फैसिलिटेटरों ने डीएम व डीडीसी को आवेदन देकर मुरलीगंज में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की बीसीएम पूजा प्रिया पर रुपया उगाही का आरोप लगाते हुए आवदेन दिया। उपविकास आयुक्त को दिए गए आवेदन में आशाओं व फैसिलिटेटरों ने बताया है कि मुरलीगंज प्रखंड के बीसीएम पूजा प्रिया कार्यो के अनुशंषित करवाने के नाम पर वर्षो से पैसा की उगाही करती आ रही है। जो आशा व फैसिलिटेट पैसा नही देती है। उसके सही कार्यो को भी अस्वीकृत कर देती है। जिससे हमलोगों का पैसा कट जाता है। कार्यो के अस्वीकृत कराने के बाद जब हमलोगों ने पैसा देने से मना किया तो अश्विन ऐप पर से आशाा का मोबाइल नबर हटाकर बीसीएम ने स्वयं का मोबाइल नबर डाल दिया। जिससे आशा को अपने मोबाइल पर अश्विन बिहार ऐप कार्यो का आनलाइन के लिए बीसीएम के पास आना ही पड़ेगा। अब आनलाइन कार्य करने व ओटीपी डालने व मोबाइल नबर चेंज करवाने के लिए पैसे की मांग बीसीएम पूजा प्रिया कर रही है। इस सभी समस्याओं के लिए हमलोगों ने बार-बार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुरलीगंज को लिखित आवेदन दिया। लेकिन बीसीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले की शिकायत सिविल सर्जन मधेपुरा को पत्र के माध्यम से दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आशा ने आरोप लगाया कि बीसीएम अपनी पहुंच उपर तक रहने की दंभ भरती है। सोमवार को डीएम व डीडीसी कार्यालय में जाकर लिखित शिकायत कर जल्द निष्पक्ष जांच कर बीसीएम को हटाने की मांग की है। उनलाेगों ने कहा कि हमारी मांग अगर जल्द नहीं पूरी हुई तो हमलोग हड़ताल पर जाएंगे। मौके पर आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी, डेजी कुमारी, रानी कुमारी, गिरजा देवी, रूबी देवी, अनिता देवी, सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटर मौजूद थी।

Related posts

श्री कृष्णा क्लासेस के बच्चे बेहतर दे रहे परिणाम : रिंकू यादव

गरीबों का हो मुफ्त इलाज व जांच : ध्यानी यादव

अररिया कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के लेकर अररिया पहुंचे तेजस्वी यादव